गाजीपुर: अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना भांवरकोल पुलिस ने आज 01 दिसंबर 2024 को दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर मच्छटी चौकी पर चेकिंग के दौरान इन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0सं0 216/2024 धारा 76, 352, 351(3) बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पता इस प्रकार है जिसमें सूरज कुमार उर्फ रवि पासी पुत्र हरेन्द्र पासी, निवासी ग्राम मलिकपुरा, थाना भांवरकोल, गाजीपुर और विमलेश कुमार पुत्र दशरथ राम, निवासी ग्राम मलिकपुरा, थाना भांवरकोल, गाजीपुर हैं।

आपराधिक इतिहास में मु0अ0सं0 216/2024 धारा 76, 352, 351(3) बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना भांवरकोल गाजीपुर में दर्ज मामला बताया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 देवीशंकर यादव मय हमराह, थाना भांवरकोल, जनपद गाजीपुर रहे। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।