गाज़ीपुर। पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के दौरान पुलिस को अक्सर अपनी जान की बाजी लगानी पड़ती है। चंदौली, मऊ, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर, मिर्जापुर, आजमगढ़, सोनभद्र और भदोही जिले में अपराध की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, और पुलिस अपने आंकड़े दुरुस्त करने के लिए लगातार प्रयासरत है।

इन जनपदों में पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई पर गौर करें तो इस साल सबसे ज्यादा मुठभेड़ जौनपुर में हुई हैं। जौनपुर के एसपी अजय पाल शर्मा को प्रदेश के सुपर कॉप में गिना जाता है। उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में पहचान मिली है। उनके नेतृत्व में जौनपुर में इस साल अब तक 54 मुठभेड़ हो चुकी हैं, जिनमें 71 अपराधी घायल हुए हैं और तीन की मौत हो गई। वहीं, जौनपुर में एसपी के रूप में अजय पाल शर्मा की तैनाती पांच फरवरी 2023 को हुई थी, और उनके कार्यकाल में अब तक 97 मुठभेड़ हो चुकी हैं, जिसमें 103 अपराधी घायल हुए हैं और चार मारे गए हैं। पुलिस ने इन मुठभेड़ों में करीब 250 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

दूसरे नंबर पर आजमगढ़ रहा है, जहां 24 मुठभेड़ हुई हैं और 27 अपराधी घायल हुए हैं। बलिया में इस साल एक भी मुठभेड़ नहीं हुई। वहीं, मिर्जापुर पुलिस ने छह से अधिक मुठभेड़ में एक दर्जन अपराधियों को गोली मारी। सोनभद्र में भी एक मुठभेड़ में दो अपराधी घायल हुए, जबकि भदोही में चार मुठभेड़ों में छह बदमाश घायल हुए। चंदौली में तीन मुठभेड़ों में 10 अपराधियों को गोली मारी गई, और मऊ में पांच मुठभेड़ों में पांच बदमाश घायल हुए।

गाजीपुर तीसरे नंबर पर है, जहां 20 मुठभेड़ों में 19 अपराधी घायल हुए हैं, और पुलिस ने एक अपराधी को मार गिराया। इन आंकड़ों से यह स्पष्ट होता है कि पूर्वांचल में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है, बावजूद इसके अपराध की घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस को लगातार संघर्ष करना पड़ रहा है।