गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के वरिष्ठ नेता और बिरनो ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह के एकलौते 17 वर्षीय पुत्र मानस सिंह का सोमवार को वाराणसी में इलाज के दौरान हृदय गति रुकने से निधन हो गया। मानस सिंह को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद वाराणसी स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन चिकित्सकों की तमाम कोशिशों के बावजूद वह जीवन की जंग हार गए।

मानस के निधन से परिवार और क्षेत्रीय जनता में शोक की लहर दौड़ गई। वाराणसी से पार्थिव शरीर सकलेनाबाद स्थित उनके आवास पर पहुंचते ही भाजपा के नेताओं, जनप्रतिनिधियों, सगे-संबंधियों और क्षेत्रीय जनता ने शोक व्यक्त किया।

भा.ज.पा. के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने मानस सिंह के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की और उनके परिवार के प्रति अपना समर्थन दिया। इस दुखद घड़ी में सांत्वना देने वालों में विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, प्रवीण सिंह, ओमप्रकाश राय, दयाशंकर पांडेय, ब्लॉक प्रमुख अवधेश राय, धर्मेन्द्र सिंह, डॉ. प्रदीप पाठक, संकठा प्रसाद मिश्र, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, अनिल राजभर, योगेश सिंह, मन्नू राजभर, अभिमन्यु सिंह, लल्लन सिंह, अभय सिंह, साधना राय, किरन सिंह सहित ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य शामिल थे।

इस घटना ने पूरे क्षेत्र को गहरे शोक में डुबो दिया है। परिवार इस अपूरणीय क्षति से गहरे दुःख में है।