गाजीपुर। जिले के थाना रेवतीपुर पुलिस टीम ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने माननीय न्यायालय गाजीपुर द्वारा निर्गत वारंटों के आधार पर इन अपराधियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए वांछित अपराधियों में:
1. इन्द्रासन यादव (पुत्र विन्ध्याचल यादव, उम्र 30 वर्ष) निवासी ग्राम अठहठा, थाना रेवतीपुर, जो वाद संख्या-56505/23 में धारा 419/420/349 भदावि के आरोपी हैं।
2. अमित कुशवाहा (पुत्र बेचन कुशवाहा, उम्र 28 वर्ष) निवासी ग्राम डेढ़गावां, थाना रेवतीपुर, जो मु0अ0सं0 03/20 में धारा 354(क), 506 भदावि के आरोपी हैं।
दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में लिया गया है, और उनके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल सदस्य:
1. उ0नि0 लल्लन यादव
2. उ0नि0 भोलानाथ सरोज
दोनों पुलिसकर्मी थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर के हैं।