चैंपियनशिप ट्राफी विजेता छात्र छात्राओं का आयोजित सम्मान समारोह में स्वागत से खुशी से झूम उठे
गाजीपुर के जमानियां पब्लिक स्कूल एसोसिएशन गाजीपुर के तत्वावधान में आयोजित डिस्ट्रिक्ट लेवल इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट 2024 में चैंपियनशिप ट्राफी विजेता छात्र छात्राओं के लिए10दिसंबर 2024 को सनशाइन पब्लिक स्कूल जमानियां में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उक्त प्रतियोगिता में सी.बी.एस.ई. से संबद्ध, गाजीपुर जनपद के कुल 20 स्कूलों ने भाग लिया था। जिसमें सनशाइन पब्लिक स्कूल जमानियां ने 14 स्वर्ण पदक,4 रजत पदक और 13 कांस्य पदक जीतकर, पदक तालिका में प्रथम स्थान हासिल किया। सन शाइन पब्लिक स्कूल जमानियां चैम्पियंस ट्रॉफी विजेता बना। इस उपलब्धि पर विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन श्री सर्वानंद सिंह, अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, प्रबन्धक अमित कुमार सिंह, प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्राइमरी विंग की प्रभारी श्रीमती पूजा सिंह ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक,रजत पदक और कांस्य पदक विजेता छात्र छात्राओं को माल्यार्पण कर सम्मानित किया और उनके कठिन परिश्रम की सराहना किया। विजेता छात्र छात्राओं का स्वागत ढोल- ताशा बजाकर किया गया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए विद्यालय प्रबंधन ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। जनपद स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन शाह फ़ैज़ पब्लिक स्कूल, गाजीपुर में दिनांक 7 दिसंबर 2024 को किया गया था, जिसमें जनपद गाजीपुर के कुल 10 विद्यालयों ने हिस्सा लिया था। उक्त प्रतियोगिता में भी सनशाइन पब्लिक स्कूल जमानियां को उपविजेता की ट्राफी से पुरस्कृत किया गया था। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र उपस्थित रहे और पदक विजेता छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की गई।