गाजीपुर, 16 दिसम्बर: मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी ने जानकारी दी है कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा संभावित हड़ताल के दृष्टिगत जनपद में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कलेक्टेªट में डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के अंतर्गत एक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इस कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 05482224041 है, जिससे विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
कंट्रोल रूम में 3 शिफ्टों में अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, और इसे उप जिलाधिकारी (न्यायिक) चन्द्रशेखर यादव एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा नामित अधिकारी की देख-रेख में संचालित किया जाएगा। शिफ्टों के अनुसार जिम्मेदारियां इस प्रकार हैं:
प्रथम पाली (प्रात: 07 बजे से अपराह्न 02 बजे तक):
नगीना यादव (जिला समाज कल्याण अधिकारी), विद्युत विभाग के सहायक अभियंता मिटर्स गुलाब प्रसाद कोटार्य, मेसर्स ग्रिड पॉवर के राजकमल सैनी, मेसर्स एक्सप्लोर टेक के शिवशंकर कश्यप, और मेसर्स मोंटी कार्लो के समीर।
द्वितीय पाली (अपराह्न 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक):
गिरजा शंकर सरोज (जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी), विद्युत विभाग के सहायक अभियंता मिटर्स श्रीमती साधना विद्यार्थी, मेसर्स ग्रिड पॉवर के कमर अब्बास, मेसर्स एक्सप्लोर टेक के जवाहर कुमार पटवा, और मेसर्स मोंटी कार्लो के गौरव ओझा।
तृतीय पाली (रात्रि 10 बजे से प्रात: 07 बजे तक):
सचिदानन्द तिवारी (जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी), विद्युत विभाग के सहायक अभियंता मिटर्स धीरेश कुमार, मेसर्स ग्रिड पॉवर के अमित कुमार, मेसर्स एक्सप्लोर टेक के दुर्गा यादव, और मेसर्स मोंटी कार्लो के सतीश सिंह।
आयुष चौधरी ने सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे पुलिस और प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले दिशा-निर्देशों का कठोरता से पालन करें, ताकि विद्युत आपूर्ति में कोई बाधा न हो और स्थिति नियंत्रण में रहे।