करंडा। क्षेत्र के तुलसीपुर स्थित बाबा शिवपूजन आश्रम पर रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान बिहार और चंदौली सहित आसपास के जिलों से आए श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया। श्रद्धालुओं का मानना है कि यहां सच्चे मन से की गई प्रार्थना और मन्नत अवश्य पूरी होती है, जिसके कारण यहां आने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।

आश्रम में चल रहे धार्मिक कार्यक्रमों और पूजा अर्चना में श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा से भाग लिया। इस अवसर पर आश्रम के सचिव राजेश चौबे ने बताया कि बाबा शिवपूजन आश्रम के अंदर एक भव्य मंदिर का निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण भक्तों की श्रद्धा और सहयोग से ही संभव हो पाया है, और इसके लिए वे सभी श्रद्धालुओं के आभारी हैं।

आश्रम में चल रहे इस निर्माण कार्य के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस भव्य मंदिर के पूरा होने से क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और लोग यहां ज्यादा संख्या में आएंगे। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखकर यह साफ हो गया है कि बाबा शिवपूजन आश्रम क्षेत्रवासियों के लिए एक आस्था का केंद्र बन चुका है।