कासिमाबाद, गाजीपुर। बांग्लादेश में हो रहे नरसंहार, माताओं-बहनों से दुराचार और हिंदुओं की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के खिलाफ सोमवार को कासीमाबाद में हिंदू समाज ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के बैनर तले 9 संगठनों के सदस्य सड़क पर उतरे और विकासखंड मुख्यालय से रैली निकालकर तानाशाह बांग्लादेश के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया। यह रैली कासीमाबाद के सम्पूर्ण बाजार से होते हुए तहसील परिसर तक पहुंची, जहां एक सभा आयोजित की गई।
सभा के दौरान उप जिलाधिकारी आशुतोष कुमार को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की स्थिति पर चिंता व्यक्त की गई और बांग्लादेश सरकार से उनके सुरक्षा को सुनिश्चित करने की मांग की गई।
क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों को किसी प्रकार की सुरक्षा प्राप्त नहीं है। वहां के शासन-प्रशासन द्वारा हिंदुओं के खिलाफ किए जा रहे अत्याचारों को लेकर व्यापारिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने जनाक्रोश मार्च निकाला। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों, मंदिरों और दुकानों को आग के हवाले किया जा रहा है और उन्हें जबरन धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा है।
राजकुमार सिंह ने आगे कहा कि वर्तमान समय में बांग्लादेश अराजकता और राजनीतिक षड्यंत्रों के दौर से गुजर रहा है, जहां निर्दोष हिंदुओं पर अमानवीय अत्याचार हो रहे हैं। उन्होंने भारतीय हिंदू समाज से अपील की कि वे अपने भाई-बहनों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करें और मूकदर्शक न बने रहें।
इस रैली में अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, व्यापार मंडल, विश्व हिंदू महासंघ, दुर्गा पूजा समिति कासीमाबाद, रामलीला कमेटी कासीमाबाद, मंदिर समिति कासीमाबाद, अधिवक्ता परिषद कासीमाबाद और भारतीय किसान संघ कासीमाबाद जैसे संगठनों ने भाग लिया। इस अवसर पर राजकुमार सिंह, तारकेश्वर सिंह सिंघम, श्याम नारायण सिंह, दयाशंकर सिंह, ओमप्रकाश पहलवान, दिनेश पहलवान, राज दुबे, सतीश सिंह विधायक, चन्दन सिंह, रवि प्रताप सिंह, समर सिंह आशू, मनीष सिंह, शेषनाथ सिंह, विशाल सिंह, कृष्णा यादव, अनुज सिंह, रवि सिंह, भूपेंद्र सिंह, संजय तिवारी, संतोष पाण्डेय सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।