गाज़ीपुर। आज दिनांक 31.12.2024 को पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे बलिया के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष राज कुमार के नेतृत्व में रेलवे पुलिस बल ने प्लेटफार्म संख्या 02 पर एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति अवैध शराब लेकर गाजीपुर सिटी से बिहार जाने वाले हैं।
सूचना के आधार पर प्लेटफार्म संख्या 02 के पश्चिमी छोर पर बने बेंच पर चुपके से बैठे दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान कुन्दन चन्द्रवंशी (23 वर्ष) निवासी वार्ड नं0 24, अम्बेडकर नगर, थाना समस्तीपुर, बिहार और रवि शंकर सिंह (36 वर्ष) निवासी चकनाथन, थाना पारू, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार के रूप में हुई।
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से कुल 19.2 लीटर अवैध शराब बरामद की, जिसमें 50 बोतल अंग्रेजी शराब डबल ब्लू व्हिस्की (180ML), 47 बोतल रेड लाइम देशी शराब (मसाला, 200ML), और 04 बोतल हंटर्स क्लासिक देशी शराब (मसाला, 200ML) शामिल थी। इन शराबों की कुल किमत 10,570 रुपये बताई जा रही है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे बिहार में शराबबंदी के कारण वहां शराब की भारी मांग होने से यह शराब गाजीपुर सिटी से ट्रेन के द्वारा बिहार ले जा रहे थे, जहां वे इसे ऊंचे दामों पर बेचने की योजना बना रहे थे। उनका कहना था कि इससे उनकी रोजी-रोटी चलती थी।
रेलवे पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस ऑपरेशन के दौरान थाना जीआरपी गाजीपुर सिटी के थानाध्यक्ष श्री राज कुमार, हेड कांस्टेबल संजय यादव और कांस्टेबल महेन्द्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
यह गिरफ्तारी रेलवे पुलिस की सतर्कता और शराब की अवैध तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है।