गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना करण्डा पुलिस ने एक वारण्टी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आज, 22 दिसंबर 2024 को उ.नि. बृजेश्वर यादव और उनकी टीम ने न्यायालय द्वारा जारी किए गए वारंट के आधार पर अभियुक्त चन्द्रकान्त बिन्द को गिरफ्तार किया।

यह गिरफ्तारी न्यायिक मजिस्ट्रेट कक्ष सं. 08 गाजीपुर द्वारा निर्गत गैर जमानती वारंट (NBW) और प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय द्वारा निर्गत RW+NBW फौजदारी इजरा वाद सं. 142/24 के तहत की गई। अभियुक्त चन्द्रकान्त बिन्द, जो कि थाना करण्डा के बेलासी गांव का निवासी है और उसकी उम्र करीब 35 वर्ष है, पर भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (हाथापाई), 504 (शरारत करना), 506 (धमकी देना) और 494 (दूसरी शादी) के तहत मामला दर्ज है।

चन्द्रकान्त बिन्द की गिरफ्तारी से पुलिस ने लंबित मामलों को निपटाने में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ अब विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. बृजेश्वर यादव, चौकी प्रभारी खिजिरपुर, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने इस कार्यवाही को एक और सफल कदम मानते हुए अपराधियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को और तेज करने का संकल्प लिया है।