गाजीपुर। जमानिया के कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर मांझा गांव निवासी और थाना जमालपुर, जनपद मिर्जापुर में तैनात 51 वर्षीय उपनिरीक्षक रविंद्र यादव का आकस्मिक निधन हो गया। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके पिता श्यामलाल यादव ने बताया कि रविंद्र यादव 1 दिसंबर को चार दिन के अवकाश पर घर आए थे। रविवार की रात करीब 11 बजे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, और परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल, गाजीपुर ले जाना शुरू किया। लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पार्थिव शरीर को ताजपुर मांझा गांव से नगर स्थित बलुआ घाट ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े पुत्र अभिषेक यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव, रणजीत यादव, रमेश यादव, त्रिलोकी यादव, सुभाष और अन्य कई लोग मौजूद रहे।