बिरनो, गाजीपुर। क्षेत्र के शिवपूजन सिंह इण्टर कालेज के परिसर में विद्यार्थियों के चेहरों पर खिलखिलाहट और ठहाकों की गूंज सुनाई दी, जब 'इंडियन लाफिंग बुद्धा' के नाम से प्रसिद्ध नागेश्वर दास ने कालेज में अपना कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को हंसी के माध्यम से सकारात्मक सोच और मानसिक शांति का महत्व समझाया।
नागेश्वर दास ने विद्यार्थियों को जमकर हंसाया और कहा कि हमें हमेशा हंसते रहना चाहिए, क्योंकि हंसी सिर्फ मनोरंजन का स्रोत नहीं है, बल्कि यह संपूर्ण योग है। उन्होंने आगे कहा, "हंसी व्यायाम है, जो आत्मा और मन का खुराक है। यह सोच को सकारात्मक बनाती है और हमारी जीवनशैली को बेहतर बनाती है।" लाफिंग बुद्धा ने यह भी बताया कि खुलकर हंसने से हम अपनी सोच को और ज्यादा सकारात्मक बना सकते हैं, जो हमारे जीवन और चरित्र का निर्माण करता है।
कार्यक्रम के दौरान, नागेश्वर दास ने विद्यार्थियों से यह भी कहा कि आजकल हम हंसी भूल चुके हैं और यही कारण है कि हंसी हमारे लिए अभिशाप बनती जा रही है। हमें प्रेम, भाईचारे, एकता और एक-दूसरे का सहयोग करके अपना, अपने परिवार और देश का नाम रोशन करना चाहिए। उनके इन शब्दों का विद्यार्थियों पर गहरा असर हुआ, और कई विद्यार्थियों ने बुरे कामों से बचने का संकल्प लिया।
मालूम हो कि नागेश्वर दास ने देश के लगभग तीन सौ जेलों में अपने कार्यक्रम दिए हैं और साथ ही दो हजार गांवों और दो हजार से ज्यादा स्कूलों, कालेजों में भी 'ठहाका चौपाल' का आयोजन किया है। उनके इस प्रयास से लाखों लोग हंसी के माध्यम से मानसिक शांति और सकारात्मक सोच की दिशा में अग्रसर हो रहे हैं।
कार्यक्रम के अंत में कालेज के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह ने नागेश्वर दास की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर राजेश कुमार सिंह, संदीप यादव, प्रदीप पति पाण्डेय, हरिकेश सिंह, मुकेश भारद्वाज, मनोज कुमार चौबे, गोपाल यादव, राजू यादव, सतीश सिंह, रणजीत सिंह, महेश जी, गीता सिंह, अमरजीत भारद्वाज, निकिता सिंह, प्रमेन्द्र राजभर, रामअवतार चौहान, अंजली वर्मा सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।