गाजीपुर। शुक्रवार को पुलिस लाइन गाजीपुर में एसपी डॉ. ईरज राजा ने परेड की सलामी ली और इसके बाद परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने के लिए परेड कराई। इस दौरान एसपी ने थानों से आई डायल 112 की गाड़ियों का रिस्पांस टाइम चेक किया और थानों की गाड़ियों में रखे सुरक्षा उपकरणों की भी जांच की।
इसके साथ ही, एसपी डॉ. ईरज राजा ने क्राइम सीन के रिक्रिएशन (मंचन) का अभ्यास भी कराया, ताकि अपराधी गतिविधियों की सही पहचान और कार्रवाई की जा सके। पुलिस लाइन परिसर, जनपद कंट्रोल रूम, डायल 112 कंट्रोल रूम, परिवहन शाखा, जीडी कार्यालय और क्वार्टर गार्ड का भी निरीक्षण किया।
इस निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए और सुरक्षा इंतजामों को और बेहतर बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य जनता की सुरक्षा है और इसके लिए सभी अधिकारियों को मिलकर कार्य करना होगा।