गाजीपुर। गाजीपुर जिले के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महुआ बाग में एक भव्य जनपद स्तरीय कैरियर गाइडेंस मेला आयोजित किया गया। इस मेले में जिले के विभिन्न ब्लॉकों के सरकारी विद्यालयों से छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र, विद्यालय प्रधानाचार्या रागिनी श्रीवास्तव, वित्त एवं लेखा अधिकारी चंद्रशेखरन, और राजकीय सिटी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।
कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। इसके बाद, जनपद के विभिन्न सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने कैरियर गाइडेंस संबंधित अपने विद्यालयों में किए गए आयोजनों को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर कैरियर विकल्पों के बारे में जानकारी देने वाले स्टैंडिंग कोलाज, पोस्टर, स्लोगन, पंपलेट, लघु नाटक, पेंटिंग और अन्य प्रदर्शनी लगाई गई।
विशिष्ट अतिथियों ने इन स्टॉलों का अवलोकन किया और छात्राओं से जानकारी ली। कार्यक्रम के दौरान, पूर्वांचल इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड टूरिज्म द्वारा कैरियर कोर्स की जानकारी देने वाले स्टॉल का भी आयोजन किया गया।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की स्काउट छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण पर आधारित एक आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने सराहा। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या रागिनी श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, छात्राओं और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम की सफलता का श्रेय आयोजन में योगदान देने वाले सभी को दिया।
इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय की प्रधानाचार्य और समस्त शिक्षिकाओं व कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।