गाजीपुर। थाना कोतवाली पुलिस टीम ने सोशल मीडिया पर हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आज, 22 दिसंबर 2024 को उ.नि. अतुल कुमार मिश्र और उनकी टीम ने अभियुक्त सिकन्दर कुमार उर्फ सीबू (19 वर्ष), निवासी लंगड़पुर, थाना कोतवाली गाजीपुर को गिरफ्तार किया।
यह गिरफ्तारी अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणियां की थीं, जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस कार्रवाई को लेकर पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है और इस तरह के अपराधों पर नियंत्रण रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।