गाजीपुर। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बहरियाबाद पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। 21 दिसंबर 2024 को उ.नि. श्री मनोज कुमार मिश्रा और उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान लारपुर बबुरा तिराहा, ग्राम लारपुर से अभियुक्त विंध्याचल यादव उर्फ मुलायम को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से एक नाजायज तमंचा और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त विंध्याचल यादव (34 वर्ष), जो ग्राम बघाई, थाना बहरियाबाद का निवासी है, पर अवैध हथियार रखने का आरोप है। पुलिस ने उसके खिलाफ मु0अ0सं0 160/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामद तमंचा 315 बोर का है, साथ ही एक जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया है। इस गिरफ्तारी से पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ अपनी मुहिम को और मजबूत किया है और सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. श्री मनोज कुमार मिश्रा और उनके हमराह पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस प्रशासन ने इस तरह की कार्रवाइयों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया है, ताकि जिले में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके।