मरदह, गाजीपुर: कम्पोजिट विद्यालय रायपुर के नेतृत्व में सोमवार की देर शाम खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) राजीव कुमार यादव का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बीईओ को निपुण भारत मिशन में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया था। बीईओ को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह और महानिदेशक स्कूली शिक्षा कंचन वर्मा द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम में उनके उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया था।
इसके बाद, जब बीईओ अपने कार्यक्षेत्र मरदह लौटे, तो शिक्षकों ने उन्हें माल्यार्पण के साथ सम्मानित किया। इसके अलावा, उन्हें स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया गया। शिक्षकों ने बीईओ को मुंह मीठा कराया और उन्हें बधाई तथा शुभकामनाएं दी, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
समारोह में प्रधानाध्यापक शिवबचन यादव ने कहा कि ब्लॉक को 50 प्रतिशत निपुणता लक्ष्य प्राप्त कराने का श्रेय बीईओ राजीव कुमार यादव को जाता है। उनके प्रेरणा और ईमानदारी ने शिक्षक समुदाय में नई ऊर्जा का संचार किया है, जिसके परिणामस्वरूप वे अब राजधानी के शिक्षा क्षेत्र में प्रमुख स्थान पर काबिज हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी शिक्षकों की नैतिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और साहित्यिक जिम्मेदारी है कि हम अपने कर्तव्य का निष्ठापूर्वक पालन करें, जिससे शिक्षा क्षेत्र का मान-सम्मान बना रहे।
अपने सम्मान समारोह में भावुक होते हुए बीईओ राजीव कुमार यादव ने कहा कि यह सफलता शिक्षकों के सहयोग और उनके कठिन परिश्रम के कारण संभव हो पाई है। उन्होंने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि हम अपने हौसले को बुलंद रखें तो निश्चित तौर पर हम अपनी मंजिल को हासिल करने में कामयाब होंगे।
समारोह में राजीव सिंह, महेन्द्रनाथ यादव, वेदप्रकाश पाण्डेय, उपेन्द्र कुमार, अजय विक्रम सिंह, राजेश भारती, शैलेश यादव, सत्यवती मौर्य, राजेश गुप्ता, अजय त्रिपाठी, दुर्गाप्रसाद सिंह, माया सिंह, मुन्ना यादव, केशव यादव, पंकज राय, वीरेंद्र यादव, राजेश चौबे, मृत्युंजय श्रीवास्तव, हसन अंसारी, हिमांशू मिश्रा, भगवान दास पटवा, जवाहर राजभर, अनुराग पटवा, अरविंद कुमार, माया सिंह आदि उपस्थित थे, जिन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए बीईओ का स्वागत और अभिनंदन किया।