गाजीपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ग़ाज़ीपुर जिले के अध्यक्ष आईटी मंच के रूप में नैय्यर सम्दानी को नियुक्त किए जाने पर ग़ाज़ीपुर जिले के जिला अध्यक्ष विजय शंकर वर्मा ने अपनी खुशी व्यक्त की और उन्हें बधाई दी। जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस नई जिम्मेदारी से ग़ाज़ीपुर जिले के व्यापारियों में एकता और गतिशीलता को बल मिलेगा, जो जिले की आर्थिक समृद्धि में योगदान देगा।
बधाई देने वालों में अच्छे लाल कुशवाहा जी, सोनू राईनी जी, नवीन जायसवाल जी, रंजन सिंह जी, संजय अग्रवाल जी, सागर मौर्य जी, राजेश प्रसाद जी, रामप्रसाद जी, गोबिंद जी, नंदन जी, जयप्रकाश कसेरा जी, हरीश जी, यूसुफ जी, वारिस जी, गोपाल जी, संदीप वर्मा जी सहित कई व्यापारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सभी ने विश्वास जताया कि नैय्यर सम्दानी की अध्यक्षता में ग़ाज़ीपुर जिले में व्यापारियों की एकजुटता और नेटवर्क को और अधिक मजबूत किया जाएगा, जिससे जिले के व्यापारिक गतिविधियाँ और बेहतर होंगी।