जमानियां (गाजीपुर), 2 दिसंबर। क्षेत्र के मिर्चा गांव निवासी बॉक्सिंग खिलाड़ी ध्रुव कुमार गुप्ता ने बीआईटीई कॉलेज बाबतपुर, वाराणसी में आयोजित अंतर महाविद्यालय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में 86 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस सफलता पर सोमवार की दोपहर नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने अपने कार्यालय में ध्रुव का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

नगर पालिका अध्यक्ष ने ध्रुव को बधाई देते हुए कहा कि इस सफलता के पीछे उसकी कड़ी मेहनत और समर्पण है। उन्होंने यह भी कहा कि लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर की गई मेहनत से कोई भी बड़ा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

ध्रुव कुमार गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि उनका अगला लक्ष्य पंजाब के भटिंडा में आयोजित होने वाली ऑल इंडियन यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतना है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार उनका लक्ष्य केवल गोल्ड मेडल ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करना है।