गाजीपुर: गाजीपुर जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना जंगीपुर पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना जंगीपुर पुलिस और उनकी टीम द्वारा चेंकिंग के दौरान की गई, जिसमें अपराधियों को पकड़ा गया।
आज दिनांक 13 जनवरी 2025 को उ.नि. सुनील कुमार सिंह, चौकी प्रभारी मण्डी समिति और उ.नि. श्री शिव प्रकाश पाठक, चौकी प्रभारी पहेतिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रसूलपुर बेलवा हाईवे, बीर अब्दुल हमीद गेट के पास संदिग्ध गतिविधियों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अभियुक्त रवि उर्फ सिकन्दर पुत्र रामजी यादव, निवासी अधियारा, थाना सुहवल, जनपद गाजीपुर और ओम प्रकाश यादव पुत्र रामचन्दर यादव, निवासी डण्डापुर, थाना नन्दगंज, जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों के कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। इनमें से एक मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर (चेसिस नम्बर MBLJAR034J9C11671) थाना जमनिया पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 19/25 धारा 303(2) से संबंधित है, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस (चेसिस नम्बर MBLHAR070JHB72889) थाना कोतवाली क्षेत्र से चोरी की गई थी।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और कानूनी कार्रवाई जारी रखी है। यह गिरफ्तारी पुलिस के अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की सफलता को दर्शाती है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
1. रवि उर्फ सिकन्दर पुत्र रामजी यादव, निवासी अधियारा, थाना सुहवल, जनपद गाजीपुर
2. ओम प्रकाश यादव पुत्र रामचन्दर यादव, निवासी डण्डापुर, थाना नन्दगंज, जनपद गाजीपुर
आपराधिक इतिहास:
1. मु0अ0सं0 09/25 धारा 317(2) बीएनएस थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर
2. मु0अ0सं0 19/25 धारा 303(2) थाना जमनिया जनपद गाजीपुर
बरामदगी:
चोरी की 02 मोटरसाइकिलें
गिरफ्तार करने वाली टीम:
1. उ.नि. श्री सुनील कुमार सिंह, चौकी प्रभारी मण्डी समिति, थाना जंगीपुर, जनपद गाजीपुर
2. उ.नि. श्री शिव प्रकाश पाठक, चौकी प्रभारी पहेतिया, थाना जंगीपुर, जनपद गाजीपुर
यह कार्रवाई पुलिस की तत्परता और प्रभावी चेकिंग प्रणाली को प्रमाणित करती है, जिससे अपराधों पर काबू पाना संभव हो रहा है।