गाजीपुर, 19 जनवरी 2025: श्रीमान पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कुशल निर्देशन में महिला सहायता प्रकोष्ठ और परिवार परामर्श केंद्र ने आज एक अहम पहल की। पुलिस लाइन गाजीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कुल 24 पारिवारिक विवादों की सुनवाई की गई, जिसमें से 5 विवादों का सफल निस्तारण मध्यस्थता के माध्यम से किया गया।

इन विवादों को दोनों पक्षों के बीच बैठाकर, बिना किसी दबाव के, गिले-शिकवे भूलकर समझौते से हल किया गया। इस दौरान पति-पत्नी के बीच आपसी मतभेदों को सुलझाते हुए उन्हें शांति और सौहार्द के साथ एक नई शुरुआत करने का मौका दिया गया।

वहीं, 6 प्रकरणों में मध्यस्थता विफल रही और विधिक कार्यवाही का सुझाव देते हुए संबंधित पत्रावली बंद कर दी गई। 9 मामलों में पक्षों के बीच समझौता होने के बाद पत्रावली बंद कर दी गई, जबकि बाकी 4 मामलों में आगामी तिथि निर्धारित की गई है।

इस कार्यक्रम में विक्रमादित्य मिश्र, वीरेंद्र नाथ राम, सोनिया सिंह, सरिता गुप्ता, कमरूद्दीन और महिला प्रकोष्ठ प्रभारी शशि सिंह के साथ-साथ महिला आरक्षी सुनीता गिरी, संध्या, रागिनी चौबे और अन्य पुलिसकर्मी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इन सभी की संयुक्त कोशिशों के चलते इस पहल को सफलता मिली, जिससे परिवारों में खुशहाली और शांति की दिशा में एक कदम और बढ़ा गया।

महिला सहायता प्रकोष्ठ द्वारा की गई इस पहल ने न केवल पारिवारिक विवादों के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, बल्कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाया।