गाजीपुर, 31 दिसंबर 2024। थाना गहमर पुलिस टीम ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने 31 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 08 पेटी (360 पाउच) ब्लू लाइम देशी मसाला और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई।

पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के आदेश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उ0नि0 विवेक कुमार पाठक, चौकी प्रभारी बारा, अपने दल के साथ मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र संतोष कुमार सिंह को गिरफ्तार किया। अभियुक्त को गहमर थाना क्षेत्र के आर्यन ढाबा के पास स्थित ग्राम बारा के समीप पकड़ा गया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से 08 पेटी (360 पाउच) ब्लू लाइम देशी मसाला और एक स्विफ्ट डिजायर कार (नं0 DL2CAN4344) बरामद हुई।

पुलिस ने इस मामले में संबंधित अपराध दर्ज किया और अभियुक्त के खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की। थाना गहमर में मु0अ0सं0 0237/2024 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है, और पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त रोहित कुमार, जो कि बिहार राज्य के रोहतास जिले के विक्रम गंज तेदूनी थाना का निवासी है, उम्र करीब 24 वर्ष है। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है, और उसके खिलाफ पहले भी अपराध दर्ज किए गए हैं।

यह कार्रवाई पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण और अवैध शराब तस्करी की रोकथाम के लिए किए गए प्रयासों का हिस्सा है। पुलिस ने इस सफलता से यह संदेश दिया है कि गाजीपुर में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 विवेक कुमार पाठक और उनकी पूरी टीम शामिल रही, जिन्होंने इस अभियान में अहम भूमिका निभाई।