राजातालाब (वाराणसी)। आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के दीपापुर स्थित साइ राज प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में शनिवार को राष्ट्रीय युवा दिवस समापन, सड़क सुरक्षा सप्ताह और स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम क्षेत्रीय युवक मंगल दल आराजी लाइन, माय भारत और नेहरू युवा केंद्र वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करियर गुरु रविंद्र सहाय जी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल, प्रमुख प्रतिनिधि आराजी लाइन ने युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद खेलों को महत्वपूर्ण मानते थे और उनका मानना था कि युवा शक्ति का शारीरिक रूप से मजबूत होना देश के विकास के लिए आवश्यक है। उन्होंने सड़क सुरक्षा सप्ताह के जागरूकता कार्यक्रम में युवाओं से अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की।

कार्यक्रम में जमील आलम (पौत्र परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद) ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके बाद छात्रों में स्मार्टफोन वितरित किए गए। जमील आलम ने युवाओं से कहा कि आने वाला समय संचार क्रांति का है, और इस तकनीक का उपयोग सकारात्मक दिशा में किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में युवा वर्ग की भूमिका अहम हो सकती है।

कार्यक्रम में मिथिलेश, एआरटीओ वाराणसी ने यातायात नियमों पर विस्तृत जानकारी दी। नेहरू युवा केंद्र वाराणसी के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि 17 जनवरी से 23 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एनएसएस, ट्रैफिक पुलिस, एआरटीओ विभाग और अन्य संगठनों के सहयोग से पूरे जनपद में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को महामंत्री क्षेत्रीय युवक समिति महेश प्रसाद मौर्य ने अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके अलावा, डॉक्टर मुकुंद श्रीवास्तव, सोना चौरसिया, अबू हसन, राहुल प्रजापति, नंदलाल बाबा समेत अन्य ने युवाओं को मार्गदर्शन दिया। ट्रूवैली संस्था के प्रभुनारायण जी और शेखर जी का भी योगदान रहा।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नंदकिशोर ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन और आभार महेश प्रसाद मौर्य ने व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में अशोक कुमार, संजीव सिंह, कृष्णकांत सिंह, अवधेश कुमार भारद्वाज, विजय कुमार पटेल, गोविंद कुमार, सुजीत मौर्य, जितेंद्र यादव, जयप्रकाश पटेल, विनोद यादव सहित सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया।