हंसराज विश्वकर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “इतिहास साक्षी है कि जिस दिशा में युवा आगे बढ़ते हैं, वहां समाज और राष्ट्र का भविष्य तय होता है। 15 से 35 वर्ष की उम्र अत्यधिक ताकतवर और ऊर्जा से भरी होती है, जिसमें परिवर्तन का जज्बा भी होता है। स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर उनका स्मरण करते हुए, उन्होंने भारतीय संस्कृति का गौरव पूरे विश्व में बढ़ाया और भारत का मान बढ़ाया।” उन्होंने प्रधानमंत्री जी के vision को साझा करते हुए युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वामी विवेकानंद के मार्ग पर चलकर अपने देश को महान बनाने में योगदान दें।
कार्यक्रम की अध्यक्षीय टिप्पणी में पूनम मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा, “युवाओं की सोच ही राष्ट्र के भविष्य को आकार देती है। स्वामी विवेकानंद ने अपने विचारों से भारत को वैश्विक मंच पर मजबूती से प्रस्तुत किया। वे कहते थे, ‘उठो, जागो और तब तक चलते रहो जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो।’ हम सभी को स्वामी जी के विचारों से प्रेरित होकर अपने देश को समृद्ध बनाना है।”
कार्यक्रम के दौरान बीजेपी मंडल प्रभारी अश्वनी त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का परिचय कराया और बताया कि यह युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम मेरठ और काशी के बीच सांस्कृतिक और सामाजिक प्रगाढ़ता बढ़ाएगा। नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्री सुभाष चंद्र प्रसाद ने सभी का स्वागत किया।
जिला युवा अधिकारी प्रतीक साहू ने इस कार्यक्रम की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मेरठ जनपद के 27 युवा इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवा एक दूसरे की सभ्यता, संस्कृति और जीवनशैली से परिचित होते हैं, जो समाज में एकता और समझ को बढ़ावा देते हैं।
इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को ट्रैकसूट, कैप, टोपी, टी-शर्ट, शूज आदि वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन अंगद सिंह यादव ने किया। इस दौरान सरस्वती वंदना वैभव जैन और सुमित कुमार ने प्रस्तुत की, जबकि स्वागत गीत प्रिया ने प्रस्तुत किया।
इस भव्य आयोजन में सिंह वर्मा, युवा आइकॉन राकेश यादव, आशीष शिवम गुप्ता सहित अन्य सम्मानित अतिथियों और प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम ने युवा आदान-प्रदान की दिशा में एक नई पहल की है, जो दोनों जिलों के बीच सांस्कृतिक और सामाजिक संबंधों को मजबूत करेगा।