गाजीपुर, 8 जनवरी 2025: राज्य कर विभाग गाजीपुर द्वारा रॉयल पैलेस, गाजीपुर में ‘‘जीएसटी - मेगा सेमिनार‘‘ का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 200 व्यापारी बन्धु और विद्वान अधिवक्तागण उपस्थित हुए। यह सेमिनार राज्य कर विभाग द्वारा पंजीयन जागरूकता बढ़ाने और जीएसटी के लाभों को लेकर आयोजित किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश के राजस्व में राज्य कर विभाग के योगदान को बढ़ाना और व्यापारियों को पंजीयन के महत्व के बारे में जागरूक करना था।
मेगा सेमिनार के मुख्य अतिथि डॉ. शमशेर जमदग्नि, संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) राज्य कर, सम्भाग बी, वाराणसी थे। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के तहत लाभार्थी अरूण कुमार सिंह, मै. मान्या कन्स्ट्रक्शन, गाजीपुर को 10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। साथ ही, व्यापारियों और अधिवक्ताओं को राज्य कर विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस महत्वपूर्ण सेमिनार में जयसेन, कार्यालयाध्यक्ष - राज्य कर कार्यालय, गाजीपुर, सर्वेश कुमार सिंह, उपायुक्त, गाजीपुर, विजय शंकर वर्मा, अशोक कुमार अग्रहरि, आसिफ खान, लल्लन सिंह, अजय सरार्फ, बसंन्त सेठ जैसे व्यापारी नेताओं और धीरज कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष एवं सुनील राय, मंत्री टैक्स बार एसोसिएशन, गाजीपुर जैसे सम्मानित अधिवक्तागण भी उपस्थित रहे।
पंजीयन के लाभों पर डॉ. सतीश कुमार सिंह, सहायक आयुक्त और रिटर्न्स के विषय में प्रभात कुमार सिंह, सहायक आयुक्त ने महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर व्यापारियों और विद्वान अधिवक्ताओं ने राज्य कर विभाग के द्वारा आयोजित इस सेमिनार के प्रति आभार व्यक्त किया और पंजीयन प्रक्रिया में सुधार की आवश्यकता को भी उजागर किया।
राजेश ओझा, सहायक आयुक्त, सुश्री प्रतिभा राय, सहायक आयुक्त, विवेक मणि तिवारी, राज्य कर अधिकारी और लल्लू सोनकर, राज्य कर अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका इस आयोजन में रही। इस कार्यक्रम में व्यापारियों की शंकाओं का समाधान करते हुए डॉ. शमशेर जमदग्नि ने राज्य कर कार्यालय, गाजीपुर में व्यापारी हितैषी कार्यप्रणाली को सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
समापन पर, श्री सर्वेश कुमार सिंह, उपायुक्त ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम का कुशल संचालन गिरिजा शंकर कुशवाहा, प्रधान सहायक द्वारा किया गया। इस सेमिनार ने व्यापारी बन्धुओं और अधिवक्ताओं को जीएसटी पंजीयन और रिटर्न्स संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदान की और विभागीय योजनाओं के बारे में जागरूक किया।