मरदह।विकासखंड के लोकमान्य सर्वोदय इण्टर कॉलेज डोड़सर गांव में शनिवार को समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में प्रबुद्ध एवं युवा जन संवाद कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि आशुतोष सिन्हा स्नातक
एमएलसी वाराणसी क्षेत्र ने अपने संबोधन में पार्टी के मजबूती पर बल देते हुए वर्ष 2027 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का आवाहन किया।मीडिया कर्मियों के सवाल का जबाब देते हुए कहा देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण भारत महोत्सव के दौरान कहां था कि गांव का विकास पहले भी हो सकता था पर लोगों को मोदी का इंतजार था जिन्हें किसी ने नहीं पूछा उन्हें हम पूजते हैं - पहले जो हत्यारे थे बलात्कारी थे उन्हें को पूछता नहीं था भाजपा सरकार में गुडंई चरम पर चल रही है, सबसे ज्यादा अपराध व महिलाओं पर अत्याचार उत्तर प्रदेश में हो रहा है मोदी जी के साथ ऐसी ही मानसिकता के लोग चल रहे हैं,रही बात प्रदेश के विकास की तो सब पूर्व की सपा सरकार की देन है यह सिर्फ नाम बदल रहे हैं,योगी के बयान जो भी जमीन पर कब्जा करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा तो बोले की सबसे अधिक जमीन कब्जा भाजपा के मंत्री विधायक व नेता कर रहे हैं,जमीन कब्जाने के वजह से बहुत लोग पीड़ित हैं। स्वामी नरेंद्रानंद के बयान जो अखिलेश यादव को चेतावनी दी थी की कुम्भ मेले को लेकर अनर्गल बयान नहीं देना चाहिए ऐसे लोगों को पागल खाने भेजना चाहिए,सपा सरकार में जब घटनाएं घटित हुई तो मुस्लिम मंत्री को प्रभारी बनाया गया था।
उन्हें स्वयं आवश्यक है डाक्टर को दिखाने की और कहीं ना कहीं इलाज कराने की,ऐसा बयान अगर उन्होंने दिया है तो हम पार्टी स्तर पर चर्चा कर आदेशानुसार मुकदमा दर्ज कराने का कार्य भी करूंगा। दूसरी बात गंगा जमुनी तहजीब को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लेकर चल रहे हैं।आजम खां ने ऐतिहासिक कुंभ का आयोजन कराया था जिसके बाद विदेशों में भी उनको सम्मान मिला। भारतीय जनता पार्टी के पास कोई विजन नहीं जिस कारण कुंभ मेले के नाम पर हजारों करोड़ों रूपए का भ्रष्टाचार भाजपा सरकार कर रही है।विशिष्ट अतिथि अंगद यादव प्रदेश प्रमुख महासचिव मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड ने कहां कि सर्वप्रथम हमें युवाओं को जागरूक बनाना होगा।किसी भी समाज का आधारस्तंभ और भविष्य उसका युवा होता है।यदि यह युवा भटक जाए,तो राष्ट्र अपना रास्ता खो देगा और अगर यही युवा अपनी ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में लगा दे,तो देश विश्व में अग्रणी बन जाएगा। हमें पूरी मजबूती के साथ बूथ स्तर पर विजय हासिल करना जिसके लिए सभी लोग कमर कस लें।इस अवसर पर 250 युवाओं व 150 प्रबुद्ध जनों का मुख्य अतिथि ने अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।इस मौके पर जिलाध्यक्ष गोपाल यादव,महेन्द्र चौहान,रामनारायण यादव,श्रीनाथ यादव, कैलाशनाथ यादव,लालजी यादव,लल्लन यादव,राजेश यादव,चन्द्रशेखर यादव,रामकरन यादव,पारस प्रजापति, अभिषेक यादव,ओमकार यादव,रामविजय यादव प्रधान, विनोद यादव,विवेक यादव,नाथू यादव,शशीकांत सिंह, अवधेश यादव,उमाशंकर यादव,भगवान यादव,शिवमुनि यादव,रामप्रकाश,उदयभान यादव,ग्राम प्रधान महेंद्र राम,रामविलास यादव,कमलेश यादव आदि मौजूद रहे।
अंत में कार्यक्रम संयोजक राजीव यादव राजू प्रदेश सचिव मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।