गाजीपुर। गाजीपुर जिले के बिरनो थाना क्षेत्र स्थित जिला टोल प्लाजा पर हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकारों के साथ टोल प्लाजा कर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार और मारपीट की धमकी दी गई। यह घटना तब हुई जब पत्रकार श्रीराम जायसवाल और उनके सहकर्मी वेद नारायण मिश्रा, वाराणसी जा रहे थे और टोल प्लाजा पर फास्ट टैग होते हुए भी उनसे नगद शुल्क की मांग की गई। जब पीड़ित पत्रकार ने कहा कि उनके फास्ट टैग में पर्याप्त राशि है, तो टोल कर्मी उलझ गए और गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद, करीब 8-10 गुंडे जैसे युवक मौके पर पहुंचे और पत्रकारों को गाड़ी से खींचकर मारने की धमकी दी। लगभग 20 मिनट तक गाड़ियां रुकी रही और फिर फास्ट टैग से पैसा काटने के बाद उन्हें जाने दिया गया, लेकिन टोल प्लाजा के कर्मियों के सरदार झब्बू बाबा ने पत्रकारों को धमकी दी कि वे वापस आएं तो उन्हें घेरकर पीटेंगे।
इस घटना के बाद, पत्रकारों ने तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1033 पर शिकायत दर्ज कराई और विभिन्न प्लेटफार्मों पर ईमेल और रजिस्ट्री के माध्यम से शिकायत की। 29 जनवरी 2025 को बिरनो पुलिस ने इस मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
टोल कर्मियों के पास नहीं कोई पहचान पत्र
पीड़ित पत्रकार श्रीराम जायसवाल ने बताया कि टोल प्लाजा पर तैनात कर्मियों और युवकों के पास कोई पहचान पत्र नहीं होता, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पाता कि वे कर्मचारी हैं या अपराधी। यह टोल प्लाजा के नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि टोल कर्मियों के चरित्र का सत्यापन किया जाना चाहिए, ताकि सड़कों पर गुंडागर्दी और लूटपाट पर नियंत्रण पाया जा सके। उन्होंने इस संबंध में पीएमओ, गृहमंत्री और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी शिकायत की है।
नकली सॉफ्टवेयर से फास्टैग की बजाय नगदी वसूली का घोटाला
पत्रकार श्रीराम जायसवाल ने यह भी आरोप लगाया कि टोल प्लाजा पर नकली सॉफ्टवेयर लगाकर फास्टैग के बजाय नगदी वसूली की जा रही थी, जिससे करोड़ों का घोटाला सामने आया है। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल के 26 टोल प्लाजा इस घोटाले में शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, कुछ महीने पहले बिरनो टोल प्लाजा पर एक मरीज के परिजनों के साथ मारपीट की घटना भी हुई थी, जिसमें गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई थी और लोग घायल हो गए थे।
यह घटनाएँ दर्शाती हैं कि टोल प्लाजा पर तैनात कर्मियों द्वारा राहगीरों के साथ अपराधी जैसी हरकतें की जा रही हैं, जो गंभीर चिंता का विषय है।