गाजीपुर, 8 जनवरी 2025: थाना करण्डा पुलिस टीम ने आज एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए 11 राशि गोवंश (2 गाय, 2 साड़ और 7 बछड़े) को पिकअप वाहन से वध हेतु ले जाते समय बरामद किया। यह कार्रवाई थाना करण्डा पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
पुलिस के अनुसार, आज दिनांक 8 जनवरी को उ0नि0 बृजेश्वर यादव और उनकी टीम द्वारा क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान चोचकपुर तिराहे के पास संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान पिकअप वाहन संख्या UP67AT8718 को रोका गया। वाहन चालक को वाहन रोकते देख, उसने वाहन छोड़कर खेत में कूदकर भागने की कोशिश की, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया।
पिकअप वाहन से कुल 11 राशि गोवंश बरामद किए गए, जिन्हें क्रूरता से लादकर वध के लिए ले जाया जा रहा था। इस पर पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। अभियुक्त वाहन मालिक सुरेन्द्र, जो कि चन्दौली जिले के रघुनाथपुर खुरहुजा का निवासी है, के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने वाहन और गोवंश को बरामद करके गो आश्रय स्थल में दाखिल कर दिया है। फिलहाल, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, और मामले की जांच जारी है। पुलिस टीम के द्वारा इस कार्रवाई में उ0नि0 बृजेश्वर यादव की नेतृत्व में टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।