गाज़ीपुर। आज, 1 जनवरी 2025 को नववर्ष के उपलक्ष्य में जनपद गाजीपुर ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया, जब पुलिस विभाग में ई-ऑफिस प्रणाली का शुभारंभ किया गया। यह अवसर गाजीपुर पुलिस के लिए मील का पत्थर साबित होने जा रहा है। पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में, अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन और पुलिस महानिरीक्षक, वाराणसी परिक्षेत्र की वर्चुअल उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक, गाजीपुर डॉ. ईरज राजा के पर्यवेक्षण में इस प्रणाली का शुभारंभ किया गया।
ई-ऑफिस प्रणाली का उद्देश्य पुलिस विभाग की प्रशासनिक प्रक्रियाओं को अधिक आधुनिक, पारदर्शी और दक्ष बनाना है। इससे न केवल कार्य की गति तेज होगी, बल्कि जवाबदेही भी बढ़ेगी। अब पुलिस विभाग की समस्त शाखाओं और थानों में डिजिटल माध्यम से कार्य होगा, जो पारंपरिक कागजी कार्यवाही से कहीं अधिक प्रभावी होगा।
इसके कार्यान्वयन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अधिकारियों का उल्लेख भी महत्वपूर्ण है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अतुल कुमार सोनकर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि निरीक्षक गोपनीय, सुरेश कुमार को Employee Management Data Manager (EMD Manager) के रूप में जिम्मेदारी दी गई है।
ई-ऑफिस प्रणाली के तहत, समस्त राजपत्रित अधिकारियों, शाखा प्रभारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, प्रधान लिपिक, आंकिक आदि के लिए User ID, DSC और ईमेल का निर्माण किया गया है। कुल 76 User IDs, DSCs और ईमेल सेटअप किए गए हैं, ताकि सभी स्तरों पर इस प्रणाली का सुचारू रूप से क्रियान्वयन हो सके।
इस सफलता में श्रीमती रिजवाना (प्रधान लिपिक), आनंद कुमार मिश्रा (प्रधान लेखा), भूषण सिंह भारती (CCTNS कार्यालय के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर), और प्रवीण कुमार सिंह (कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड - 'B') जैसी महत्त्वपूर्ण शख्सियतों ने बड़ी भूमिका निभाई है। उनके प्रयासों से ई-ऑफिस के कार्यान्वयन में सफलता मिली, जिससे न केवल पुलिस कार्यकुशलता में वृद्धि होगी, बल्कि जनता के लिए भी सेवाएँ अधिक पारदर्शी और सुलभ होंगी।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने ई-ऑफिस प्रणाली का डेमो थाना कोतवाली, गाजीपुर में प्रस्तुत किया। इसके सफल क्रियान्वयन के बाद, यह प्रणाली जनपद के सभी थानों और शाखाओं में शत-प्रतिशत लागू कर दी गई है। इस कदम से गाजीपुर पुलिस की कार्यशैली में न केवल सुधार होगा, बल्कि यह क्षेत्रीय प्रशासन में भी एक नई दिशा स्थापित करेगा।
ई-ऑफिस प्रणाली के लागू होने से गाजीपुर पुलिस विभाग अब आधुनिक तकनीक से लैस होकर और अधिक प्रभावी, पारदर्शी और उत्तरदायी बनेगा। यह कदम न केवल पुलिसकर्मियों की कार्यकुशलता को निखारेगा, बल्कि आम जनता को भी तेज, पारदर्शी और भरोसेमंद सेवाएँ प्रदान करेगा।