गाज़ीपुर। 10 जनवरी 2025 को गाज़ीपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष और संयुक्त निदेशक अभियोजन कार्यालय का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश गाज़ीपुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी गाज़ीपुर और पुलिस अधीक्षक गाज़ीपुर भी उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह में फीता काटकर इस कक्ष का उद्घाटन किया गया, जो जिले में न्यायिक कार्यों और अभियोजन से जुड़े मामलों में तकनीकी सुविधा प्रदान करेगा।
इस महत्वपूर्ण मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, संयुक्त निदेशक अभियोजन, क्षेत्राधिकारी नगर और अन्य उच्च अधिकारी/कर्मचारीगण भी मौजूद रहे। यह कक्ष न्यायिक कार्यों की पारदर्शिता और तत्परता में सुधार लाने के साथ-साथ न्यायपालिका और पुलिस प्रशासन के बीच समन्वय को भी बढ़ावा देगा।