गाजीपुर।जिले बोगना गांव में शनिवार की देर शाम को समाजवादी पार्टी के स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा पहुंचे और शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया। बीते 5 जनवरी की मध्य रात्रि में गांव निवासी जयकरन राम की पम्पिंग सेट पर सोते समय गांव के युवक द्वारा खुरपी से मारकर हत्या कर दी गई।जिसकी जानकारी पर पहुंचे, तथा कहा कि ऐसी घटना अशोभनीय है इसकी जितनी भी निंदा की जाएं कम है।जितना सहयोग की आवश्यकता होगी पूरी समाजवादी पार्टी इस दुःख की घड़ी में स्व.जयकरन राम के पारिवारिकजनों के साथ खड़ी है।वहीं मृतक के पुत्र जंगबहादुर राम ने घटना के खुलासे को असंतोष व्यक्त किया तो तुरंत एमएलसी ने एडीजी जोन पियूष मोर्डिया ने बात करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग किया।अन्यथा कि स्थिति में हमें अगर यहां न्याय नही मिलेगा क्यों की सरकार व जनपद की पुलिस पर हमें विश्वास नहीं है।जिसकी लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ी जाएगी मुख्यमंत्री के सामने भी बात रही जाएगी और न्याय की लड़ाई मजबूती से लड़ी जाएगी।आगे कहां की पूरे उत्तर प्रदेश अन्याय अत्याचार चरम पर है जब से भाजपा सरकार आई है,इनके मंत्री व विधायक को भी न्याय नहीं मिल रहा है,कई बार इसके विधायक पीटे जा रहा है,उनका मुकदमा दर्ज नहीं हो रहा है,उनको धरने पर बैठना पड़ रहा है। पुलिस इस तरह से खुलें में गुड़ई कर रही है।अगर किसी गरीब व्यक्ति के साथ अन्याय होगा तो सरकार खड़ी नहीं होगी लेकिन अगर मुख्यमंत्री के समाज के लोगों के उपर कोई विप्पत्ति आएंगी तो बुल्डोजर चलवा देंगे। उत्तर प्रदेश सरकार से मांग किया की मृतक के परिजनों को एक करोड़ रूपया व एक सरकारी नौकरी मुहैया कराएं।इस मौके पर 

पप्पू श्रीवास्तव प्रतिनिधि,संजय श्रीवास्तव,छन्नू यादव,रतन श्रीवास्तव रामनारायण यादव,राजीव यादव राजू,संतोष चौबे,रामजन्म आदि मौजूद रहे।