गाज़ीपुर। 23 जनवरी 2025 को गाजीपुर के गोराबाजार स्थित औषधि भंडार केन्द्र में बने नवनिर्मित ट्रामा सेंटर को जल्द चालू कराने के संबंध में छात्रसंघ के प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के नाम एक पत्रक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को सौंपा। पत्रक में यह मांग की गई कि दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल मरीजों को तत्काल इलाज मुहैया कराने के उद्देश्य से 2021 में बने इस ट्रामा सेंटर को शीघ्र सक्रिय किया जाए।
पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि ट्रामा सेंटर का निर्माण 2021 में हो चुका था और इसे स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया गया था, लेकिन सीएमओ की लापरवाही के कारण यह सेंटर चार वर्षों से केवल औषधि भंडार केन्द्र के रूप में ही काम कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रामा सेंटर के न खुलने के कारण दुर्घटनाओं में घायल लोगों को या तो इलाज नहीं मिल रहा है या फिर उन्हें महंगे निजी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।
पूर्व महामंत्री सुधांशु तिवारी ने बताया कि ट्रामा सेंटर के अभाव में अब तक हजारों मौतें हो चुकी हैं, और सरकार के स्वास्थ्य व्यवस्था के दावों की पोल खुल रही है। छात्र नेता आकाश चौधरी ने कहा कि कागजों पर ट्रामा सेंटर में डॉक्टर और कर्मचारियों की तैनाती का दावा किया गया है, लेकिन सेंटर चालू न होने से सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है। छात्र नेता विकास यादव ने कहा कि सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने के प्रयासों को अधिकारी विफल कर रहे हैं, जिसके कारण आम लोगों में रोष है।
छात्र नेत्री प्रगति दूबे और आरती बिन्द ने जिलाधिकारी से निवेदन किया कि इस पत्र पर उचित कार्रवाई की जाए और इसे उपमुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाए ताकि ट्रामा सेंटर को जल्द चालू किया जा सके। छात्र नेता प्रकाश राय और अश्विनी राय ने चेतावनी दी कि अगर एक माह के अंदर ट्रामा सेंटर चालू नहीं किया गया तो छात्र नेता आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे, और इसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।
सभी छात्र नेताओं ने एक स्वर में उपमुख्यमंत्री से ट्रामा सेंटर को यथाशीघ्र चालू कराने का निर्देश अधिकारियों को देने की मांग की। पत्रक सौंपने वालों में पूर्व पुस्तकालय मंत्री शिवम उपाध्याय, विकास तिवारी, निलेश बिन्द, प्रगति दूबे, आरती बिन्द, संतोष कुमार, अंकित भारद्वाज, शिवप्रकाश पाण्डेय, राहुल यादव, आकाश चौधरी, अनुज यादव, सत्येन्द्र यादव, प्रकाश राय, गौरव राय, विद्याशु राय, आकाश गुप्ता, अभिनव कुमार, अश्विनी राय, आकाश चौधरी, आदित्य कुमार बिन्द, विकास सिंह यादव सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित थे।
इस पत्रक के माध्यम से छात्रों ने यह स्पष्ट कर दिया कि यदि ट्रामा सेंटर को जल्द चालू नहीं किया जाता है, तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।