तनाव को खत्म करने के लिए संकल्पित है, मेडिटेशन सेंटर छावनी लाइन
गाजीपुर। तनाव सभी बिमारियो की जड़ है, तनाव से ही हृदय रोग, सुगर, ब्लड फ्रेशर आदि तमाम रोग जम्न लेते है इस तनाव को दूर करने के लिए श्रीराम चंद्र मिशन हार्टफुलनेस मेडिटेशन सेंटर छावनी लाइन गाजीपुर के केंद्र प्रभारी जितेंद्र नाथ राय ने संकल्प लिया है। उन्होने बताया कि ध्यान पद्धति के द्वारा हम तनाव को दूर करते है। उन्होने बताया कि श्रीराम चंद्र मिशन की यह स्थापना 1945 में श्रीरामचंद्र जी महाराज शाहजहापुर उ.प्र. के द्वारा स्थापित किया गया जो शाहजहापुर के इर्दगिर्द में ही प्रभावी था। वर्तमान समय में इस संस्था का मुख्यालय हैदराबाद में स्थित है। समय के साथ समाज की सेवा करते हुए श्रीराम चंद्र मिशन हार्टफुलनेस मेडिटेशन सेंटर भारत सही विश्व के 160 देशो में अपनी सेवा दे रहा है, जिसके तहत ध्यान पद्धति के द्वारा तनाव मुक्त किया जाता है, वर्तमान समय में इसके ग्लोबल गाइड कमलेश डी पटेल है जिन्हे हम दा जी के नाम से पुकारते है। यह संस्था देश के हर जनपद में है, जिसे जिले के प्रशिक्षक शहरी और ग्रामीण क्षेत्र, विद्यालयो, कार्यालयों, पुलिस बल, अर्घसैनिक बल आदि स्थानो पर जाकर ध्यान पद्धति से तनाव मुक्त करने के लिए आवश्यक शिविर लगाते है और इसके संदर्भ में लोगो को जानकारी देते है। श्रीजितेंद्र राय ने बताया कि यह सभी सेवाएं निशुल्क है। वर्तमान समय में ध्यान योग पद्धति काफी लोकप्रिय हो रहा है और देश में करोड़ो लोग इसके अनुयायी है। उन्होने बताया कि तनाव से उत्पन्न हुए रोगो ने गृहस्थी के साथ-साथ देश के आर्थिक स्थिति को प्रभावित किया है। गाजीपुर में श्रीराम चंद्र मिशन हार्टफुलनेस मेडिटेशन सेंटर छावनी लाइन में स्थित है, जहां पर प्रत्येक रविवार को प्रात: 9 बजे से ध्यान पद्धति से तनाव दूर करने के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी जाती है, सप्ताह के शेष दिनो में शास्त्री नगर तहसील के पीछे जो ध्यान केंद्र का उपकेंद्र है वहां पर आकर लाभ प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नं- 9415357287 पर सम्पर्क कर सकते है।