गाजीपुर। थाना गहमर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भदौरा दिलदारनगर बार्डर स्थित फरीदपुर पुलिया से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से 06 चोरी की मोटरसाइकिलें, एक अवैध तमंचा और एक जिन्दा कारतूस भी बरामद किया।
गहमर पुलिस की इस सफलता में उ0नि0 पुष्पेश चन्द्र दुबे, चौकी प्रभारी सेवराई मय हमराह कर्मियों के साथ सक्रिय थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो अभियुक्त चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ क्षेत्र में मौजूद हैं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने भदौरा दिलदारनगर बार्डर के पास इन अभियुक्तों को धर दबोचा।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सुल्तान अंसारी (24 वर्ष) और लालू कुमार (20 वर्ष) के रूप में हुई, जो दोनों गाजीपुर जनपद के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। इनके पास से पुलिस ने 06 चोरी की मोटरसाइकिलें, एक अवैध देशी तमंचा .315 बोर और एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त सुल्तान अंसारी का आपराधिक इतिहास भी लंबा है, जिसमें रेप और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। वहीं, लालू कुमार भी चोरी और संपत्ति चोरी के मामलों में पूर्व में संलिप्त रहा है। इन दोनों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गहमर पुलिस की इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, जो अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे निरंतर अभियान का हिस्सा है।