गाज़ीपुर। 18 जनवरी 2025 को थाना शादियाबाद की पुलिस ने एक शातिर लुटेरे और उसके साथी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई जनपद गाजीपुर में अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि लालपुर हरी गांव में हुई लूट में शामिल बदमाश बल्लिपुर मोड़ की तरफ से मोटरसाइकिल पर आ रहे हैं।
पुलिस टीम ने अचूक रणनीति के तहत बैरमपुर पुलिया के पास चेकिंग की और संदिग्ध मोटरसाइकिल सवारों को रोकने का प्रयास किया। लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को इलाज के लिए सीएचसी मनिहारी भेजा गया, जबकि दूसरे बदमाश रिशु कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में घायल बदमाश ने अपनी पहचान जयप्रकाश कुमार (28) निवासी लालपुर हरी के रूप में की। उसने बताया कि उसने और उसके साथियों ने थाना शादियाबाद क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था और गिरफ्तारी के डर से भागने की कोशिश करते हुए फायरिंग की।
पुलिस ने बदमाशों से 01 देसी तमंचा, 2 खोखा कारतूस, 1 जिंदा कारतूस, 1 मोटरसाइकिल और लूट किया हुआ टैब बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें कई गंभीर अपराध शामिल हैं।
गिरफ्तारी की इस सफलता पर थाना शादियाबाद की पुलिस टीम की सराहना की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कड़ी कार्रवाई से अपराधियों के मनोबल को तोड़ा जाएगा और आम जनता में सुरक्षा का अहसास बढ़ेगा। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।