गाजीपुर। कासीमाबाद तहसील बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुक्रवार को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी विशाल सिंह चंचल और बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष जानकी शरण पांडेय ने पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष पद पर संजय कुमार तिवारी, महासचिव नीलगगन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दानिश सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र चौहान, सचिव दामोदर सिंह यादव, सह सचिव हरिप्रसाद पांडेय, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम राव और पुस्तकालय मंत्री गौरव स्वामी ने शपथ ली।
मुख्य अतिथि विशाल सिंह चंचल ने अपने संबोधन में कहा कि नई तहसीलों में अधिवक्ताओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन हड़ताल से आम आदमी को बहुत परेशानी होती है। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे अधिवक्ताओं के बैठने के लिए टीनशैड का निर्माण कराएंगे और शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध कराएंगे। इसके साथ ही तहसील के जमीन संबंधित लंबित मामलों को व्यक्तिगत रूप से देखने का वादा किया।
जानकी शरण पांडेय ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि तहसील न्याय व्यवस्था की रीढ़ है, और अधिवक्ताओं की भूमिका इसमें महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने तहसील में बैठने की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का वादा किया और पुस्तकालय के लिए पुस्तकें उपलब्ध कराने की बात कही।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने भी कहा कि तहसील में बार और बेंच के बीच हमेशा अच्छे संबंध रहे हैं, और अधिवक्ताओं से उन्हें भरपूर सहयोग मिलता है।
समारोह में अवधेश कुमार मिश्र, शासकीय अधिवक्ता श्रवण कुमार राय, एमएलसी प्रतिनिधि डॉ. प्रदीप पाठक, पूर्व प्रमुख विजय सिंह यादव, प्रमुख प्रतिनिधि मरदह धर्मेंद्र कुमार सिंह मंटू, शिक्षाविद राकेश तिवारी, बाराचंवर ब्लाक प्रमुख बृजेन्द्र सिंह, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने की, जबकि संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्णानंद राय ने किया। अंत में, नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय कुमार तिवारी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और उनका धन्यवाद किया।
इस आयोजन ने कासीमाबाद तहसील के न्यायिक कार्यों और अधिवक्ताओं की भूमिका को और सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।