न्यूज डेस्क। नेहरू युवा केंद्र, माय भारत, और युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्र सहित विभिन्न युवा मंडलों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उपनिदेशक कपिल देव के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में रैली, विचार गोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
नेहरू युवा मंडल रायपुर तरछा द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में युवाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिससे आयोजन में एक उत्साहपूर्ण माहौल बना। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया और इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। जिला पंचायत सदस्य संतोष चौबे, बोगना के प्रधान दिनेश चौहान, रायपुर के प्रधान अवधेश यादव, शशिकांत, अरुण कुमार पांडे, प्रधानाचार्य नागेंद्र सिंह, काशीनाथ चौहान, प्रबंधक पंकज सिंह टाइगर, कांति सिंह, इशरत जहां सहित अन्य प्रमुख व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इस उत्सव के संचालन का कार्य अंगद सिंह यादव ने किया। इस कार्यक्रम ने युवाओं को एकजुट करने और उन्हें अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास दिलाने का महत्वपूर्ण कार्य किया।