गाज़ीपुर। कायस्थ एकता फाउंडेशन गाजीपुर की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण चुन्नू श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। संगठन ने विधान परिषद सदस्य माननीय आशुतोष सिन्हा जी को संगठन की तरफ से एक विज्ञप्ति प्रदान की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष एडवोकेट विभोर कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ संरक्षक पंकज कुमार श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, प्रज्वल श्रीवास्तव, रतन जी श्रीवास्तव और प्रतिनिधि पप्पू लाल श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संगठन की गतिविधियों और आगामी योजनाओं को माननीय आशुतोष सिन्हा जी तक पहुंचाना था। फाउंडेशन की टीम ने उन्हें संगठन की ओर से अपने समर्थन और सहयोग का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर आशुतोष सिन्हा जी ने संगठन की पहल को सराहा और उनके प्रयासों को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया।

कायस्थ एकता फाउंडेशन ने हमेशा समाज की भलाई के लिए कार्य किया है और इस कार्यक्रम के जरिए एक नया कदम उठाते हुए समाज में और बेहतर समन्वय स्थापित करने की दिशा में काम करने की प्रतिबद्धता जताई।