गाजीपुर, 20 जनवरी 2025 – थाना शादियाबाद पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। आज दिनांक 20 जनवरी 2025 को उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार साहू और उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान गुरैनी नहर पुलिया के पास से तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक देशी तमंचा, जिन्दा कारतूस, नकदी ₹20,000 और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हैं:
- सूरज कुमार (पुत्र सुरेश राम) – निवासी ग्राम मलिकपुरा, थाना शादियाबाद, गाजीपुर।
- अमित कुमार उर्फ राजन (पुत्र संतोष राम) – निवासी ग्राम मधुबन, थाना बिरनो, गाजीपुर।
- प्रान्जल कुमार उर्फ पियूष (पुत्र राम रतन) – निवासी ग्राम खतीरपुर, थाना शादियाबाद, गाजीपुर।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास: गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना शादियाबाद में धारा 309(4)/317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है। इसके अलावा, सूरज कुमार और अमित कुमार पर आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर अपराधों के मामले भी दर्ज हैं।
बरामदगी:
- सूरज कुमार के पास से एक देशी तमंचा .315 बोर और एक जिन्दा कारतूस .315 बोर।
- सभी तीन अभियुक्तों से लूट के ₹20,000 की नकदी।
- एक मोटरसाइकिल।
पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार साहू और उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
- उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार साहू और उनकी टीम, थाना शादियाबाद, गाजीपुर।
यह कार्रवाई अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान की एक कड़ी है, जिससे इलाके में अपराध नियंत्रण में मदद मिल रही है और आमजन में सुरक्षा का अहसास बढ़ा है।