कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने गाजीपुर की दलित बस्ती में कार्यकर्ताओं संग लगाई चौपाल
गाजीपुर, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी आज गाजीपुर में थे और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के क्रम में रेलवे स्टेशन के पास फ़ुल्लनपुर दलित बस्ती में दलितों के साथ एक चौपाल लगा कर उनसे बात की, इस अवसर पर आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने बताया कि भारत के वर्तमान भाजपा सरकार के मंत्री ने सदन में भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर जी का अपमान किया था, उन्हीं बाबा साहेब जी के सम्मान में हम लोगों ने स्थानीय दलित बस्ती में चौपाल के जरिए भाजपा की जन विरोधी नीतियों और दलित विरोधी मानसिकता पर चर्चा की जिसपर स्थानीय लोग भी सहमत थे, वहीं एक सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही उत्तर प्रदेश में संगठन के चुनाव भी होने हैं नई जिला और शहर कार्यकारिणी का गठन होगा, पदाधिकारियों का चुनाव होना है, इसलिए मैं प्रदेश के दौरे पर हूं और लोगों से मिलकर उनकी राय भी जान रहा हूं। इस अवसर पर कांग्रेस के निवर्तमान उत्तर प्रदेश महामंत्री राघवेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार दलित और गरीबों की विरोधी सरकार है, भरे सदन में जिस तरह से नरेंद्र मोदी सरकार के गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब का अपमान किया था, उसके विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा बाबा साहब के साथ देश भर के दलितों के सम्मान में अभियान चलाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, वहीं प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू एवं सरिता पटेल ने कहा कि संविधान निर्माता और भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर जी भले ही दलित रहे हों लेकिन उनका सम्मान देश के गौरव से जुड़ा है, और सदन में जिस अमर्यादित तरीके से अमित शाह ने बाबा साहब का नाम लिया वो अनुचित था, उनके सम्मान में दलित चौपाल लगाई गतिविधि जिसमें राष्ट्रीय सचिव जी ने दलितों के साथ सीधा संवाद किया है। वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील राम ने भी कहा कि बाबा साहब के सम्मान में आज राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी जी ने दलितों संग चौपाल की एवं कम्बल भी वितरित किया गया । भाजपा सरकार द्वारा जिस तरह से बाबा साहेब के लिए सदन में बयान दिया गया था वह अशोभनीय है, इसके लिए हम सभी कांग्रेस जन सड़क से सदन तक आंदोलित हैं। शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने आयें हुए सभी सम्मानित लोगों का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय एआईसीसी सदस्य रविकांत राय आनंद राय डॉ मार्कंडेय सिंह जनक कुशवाहा लाल साहब यादव अजय श्रीवास्तव विद्याधर पांडे ज्ञान प्रकाश सिंह चंद्रिका सिंह राजीव सिंह मंसूर जैदी सतीश उपाध्याय अरविंद मिश्रा आशुतोष गुप्ता ओम प्रकाश यादव उमाशंकर सिंह अखिलेश यादव आलोक यादव रईस अहमद राजेश गुप्ता संजय गुप्ता सदानंद गुप्ता मनीष राय कृष्णा तिवारी गयासुद्दीन नसीम अख्तर जफरुल्लाह अंसारी देवनारायण सिंह बृजेश कुमार राकेश राय कमलेश्वर प्रसाद शर्मा धर्मेंद्र कुमार सुधांशु राम नगीना पांडे माधव कृष्ण अब्दुल्ला मास्टर इस्लाम मास्टर अयूब राशिद हरिओम यादव गुड्डू कुमार अजय यादव मनोज पाठक अनुराग पांडे सतीश कुमार हिमांशु श्रीवास्तव ओमप्रकाश राजभर अरविंद कुमार आसमा देवी कुमारी देवी आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे राष्ट्रीय सचिव के हाथों द्वारा गरीबों में कंबल वितरण का भी कार्य किया गया।