मनिहारी: शादियाबाद थाना क्षेत्र के चौकड़ी गांव में मंगलवार की रात अराजकतत्वों ने एक किराना दुकान में आग लगा दी। इस घटना में दुकान जलकर पूरी तरह से राख हो गई और दुकान में रखा हजारों रुपए का सामान भी जलकर नष्ट हो गया। घटना के बाद दुकानदार केदार राजभर ने शादियाबाद पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
चौकड़ी गांव निवासी केदार राजभर ने पंचायत भवन के सामने परचून की दुकान खोल रखी थी। मंगलवार की रात लगभग नौ बजे केदार ने अपनी दुकान बंद की और घर जाकर खाना खाया। फिर वह अपनी दुकान पर वापस लौटे और दुकान के बगल वाले कमरे में जाकर सो गए।
सुबह करीब 3 बजे अराजकतत्वों ने पंचायत भवन के पास खड़ी केदार की मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकालकर टायर में आग लगाई और फिर उसी आग को पुवाल के जरिए दुकान में डाल दिया। इससे दुकान में रखा चौदह सौ रुपए नगद और हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सुबह जब केदार जागे तो उन्होंने देखा कि उनकी दुकान पूरी तरह से जल चुकी थी।
इस घटना के बाद केदार ने शादियाबाद पुलिस को सूचना दी और तहरीर देकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
स्थानीय लोग इस घटना से दहशत में हैं और दुकानदारों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वे पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।