सैदपुर। नगर के रानी चौक क्षेत्र के वार्ड-8 निवासी और लोकतंत्र रक्षक सेनानी मेवा लाल गुप्ता का बुधवार भोर में हृदयगति रुकने से निधन हो गया। वे 99 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से ठंड लगने के कारण बीमार थे। उनके निधन की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग उनके आवास पर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की।
राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके पार्थिव शरीर को सजाए गए वाहन पर रखकर पश्चिम बाजार, हरी चौराहा, बाबा ड्रेसेज की गली से होते हुए नई सड़क तक ले जाया गया, जहां रंगमहल स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पुलिस ने सलामी दी और प्रशासनिक अधिकारियों जैसे नायब तहसीलदार राहुल मौर्य, लेखपाल, नगर पंचायत कर्मियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मेवा लाल गुप्ता अपने पीछे 4 पुत्र और 5 पुत्रियों का परिवार छोड़ गए हैं। गाजीपुर सदर विधायक जयकिशुन साहू ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उद्योग व्यापार समिति के संरक्षक विनीत जायसवाल, सभासद दिनेश सोनकर, रामधनी सोनकर, बसपा नेता जितेंद्र मानव, रमेश प्रजापति, राकेश सिंह, मुन्ना यादव, प्रताप गुप्ता, मिठाई गुप्ता, पंकज गुप्ता समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे।