गाजीपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी कर्नल विनोद कुमार ने बताया कि डाक सेवाओं के प्रचार-प्रसार के लिए 'वैलियंट वाराणसियन' बाइक रैली के साथ महाअभियान गाजीपुर में प्रारंभ हुआ। यह अभियान डाक विभाग की योजनाओं की जागरूकता बढ़ाने और क्षेत्रीय व्यापारियों के बीच डाक सेवाओं के लाभ को साझा करने के उद्देश्य से निकाला गया।
गाजीपुर में महाअभियान के पहले दिन ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कर्नल विनोद कुमार, पीएमजी ने डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की। इस अवसर पर डॉ. हर्षिता तिवारी, उपजिलाधिकारी सदर-गाजीपुर, सुश्री ज्योति चौरसिया, उपजिलाधिकारी कासिमाबाद, श्री वशिष्ठ सिंह यादव, अध्यक्ष इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन, गाजीपुर, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में व्यापारियों को डाक विभाग की विभिन्न सेवाओं जैसे बल्क ग्राहक छूट, डाकघर निर्यात केंद्र, ईपोस्ट, डायरेक्ट पोस्ट, मीडिया पोस्ट, जन सुरक्षा योजनाएं और बचत बैंक योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा, व्यापारियों को ट्रैकिंग सेवाओं और समय पर डिलीवरी की सुविधाओं के बारे में बताया गया। पीएम सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर भी चर्चा की गई।
कर्नल विनोद कुमार ने व्यापारियों से कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत डाक विभाग के साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने 1.6 लाख डाकघरों के नेटवर्क और डोरस्टेप सेवाओं का जिक्र करते हुए सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
इसके बाद, डाक विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं को जागरूक करने के लिए एक बाइक रैली निकाली गई, जो प्रधान डाकघर गाजीपुर से शुरू होकर विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस उसी स्थान पर समाप्त हुई। इस रैली में डाक विभाग की योजनाओं और 'डाक सेवा, जन सेवा' का संदेश दिया गया।
अंत में, पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार ने 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के अंतर्गत पौधारोपण भी किया। प्रेस वार्ता में मीडिया को इस महाअभियान की जानकारी दी गई और डाक विभाग की सेवाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के प्रयासों पर प्रकाश डाला गया।