गाजीपुर। रविवार को मरदह क्षेत्र के तेजपुरा गांव में राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड की ओर से माता रामसुमेरी देवी की 47वीं पुण्यतिथि पर एक विशेष किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसके साथ ही तीन सौ असहाय और निर्धन लोगों को कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सरकारी नामित निदेशक और राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के मुख्य लेखा नियंत्रक (CCA) आईएएस डॉ. अजय शंकर सिंह ने किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों और संसाधनों के बारे में जानकारी दी।
डॉ. अजय शंकर सिंह ने कहा कि यह एक सुनहरा अवसर है, जिसमें किसानों को नई कृषि तकनीकों की जानकारी प्राप्त हुई है, जो उनकी फसल उत्पादकता बढ़ाने में मददगार साबित होगी। उन्होंने किसानों को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र जैसे सरकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया और जैविक खाद के उपयोग को बढ़ावा देने की बात की। इसके साथ ही, कृषि वैज्ञानिकों जेपी सिंह और धर्मेंद्र कुमार सिंह ने किसानों को नवीनतम कृषि पद्धतियों से परिचित कराया, ताकि वे अपने उत्पादन में वृद्धि कर सकें और कृषि क्षेत्र में समृद्धि ला सकें।
किसान इस प्रशिक्षण के माध्यम से अपने खेतों को अधिक लाभकारी बनाने के लिए नई तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित हुए। साथ ही, किसानों को केवीके (कृषि विज्ञान केंद्र) द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं, जैसे बीज की उपलब्धता और प्लांट हेल्थ चेकअप की जानकारी भी दी गई।
इस कार्यक्रम में बलिया सांसद सनातन पांडेय ने कहा कि यह कृषि संगोष्ठी और कंबल वितरण कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े ओहदे पर रहते हुए भी गांव और गरीबों के लिए किए गए प्रयास व्यक्ति के उत्कृष्ट व्यक्तित्व को दर्शाते हैं। पीयूष मोर्डिया, आईपीएस, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, वाराणसी ने इस आयोजन को समाजिक समरसता बढ़ाने वाला बताया और परोपकार के मार्ग पर चलकर समाज में भाईचारे और सद्भाव की भावना को प्रोत्साहित करने की बात की।
इस कार्यक्रम में कई प्रमुख लोग उपस्थित थे, जिनमें पूर्व कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा, क्षेत्राधिकारी अनिल चंद्र तिवारी, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, और राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी ओमप्रकाश धायल, अक्षत नारायण सिंह, दीपक शर्मा आदि शामिल थे।