गाजीपुर। बाराचवर ब्लॉक के ग्राम सभा ताजपुर को सरकार द्वारा उत्कृष्ट ग्राम सभा घोषित किया गया है, जिसका निरीक्षण जिलाधिकारी आर्यका अखौरी महोदया ने किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख श्री विजेंद्र सिंह, बीडीओ बाराचवर और ब्लॉक के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी के कार्यक्रम के दौरान, बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोकप्रिय बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव एवं खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार भी कार्यक्रम में शामिल हुए। प्राथमिक विद्यालय नवापुरा के प्रधानाध्यापिका तौफिया हसन और कंपोजिट विद्यालय ताजपुर के सहायक अध्यापक आबिद हुसैन ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को अंगवस्त्र एवं संविधान की उद्देशिका देकर सम्मानित किया।

खंड शिक्षा अधिकारी बाराचवर सुनील कुमार को भी सम्मानित किया गया, जहां सहायक अध्यापक श्याम बिहारी और कंपोजिट विद्यालय ताजपुर के प्रधानाध्यापक असगर अली ने उन्हें अंगवस्त्र एवं संविधान की उद्देशिका प्रदान की।

बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने प्राथमिक विद्यालय नवापुरा का निरीक्षण करते हुए विद्यालय की साफ-सफाई और भौतिक व्यवस्था को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और प्रधानाध्यापक तथा खंड शिक्षा अधिकारी को बधाई दी। उन्होंने कहा, "इतने पिछड़े इलाके में इस प्रकार के विद्यालय का रखरखाव बहुत अच्छा है। पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी जानी चाहिए।"

इस अवसर पर विजय शंकर यादव, सिराज अहमद, कंप्यूटर ऑपरेटर मन्नू सिंह, आबिद हुसैन, श्याम बिहारी, तौफिया हसन, शहनाज, असगर अली, आशुतोष कुमार गिरि सहित अन्य अध्यापक गण भी उपस्थित रहे।