गाजीपुर। यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन गाजीपुर ने एक बार फिर समाज में अपनी अमिट छाप छोड़ी। हर मंगलवार की तरह इस मंगलवार 14 जनवरी 2025 को भी संस्था ने जरूरतमंदों और गरीबों के बीच निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन लोगों के लिए था जो समाज में किसी कारणवश आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं और जिनके पास भरपेट भोजन का साधन नहीं है। यूनाइटेड मीडिया का यह कदम न केवल समाज के लिए एक सराहनीय पहल है, बल्कि यह समाज में जागरूकता फैलाने का भी एक सशक्त माध्यम बन रहा है। ऐसे कार्यक्रमों से यह संदेश जाता है कि मीडिया केवल खबरों का प्रसारण नहीं करता, बल्कि समाज के हर वर्ग के साथ जुड़कर उनके दर्द और खुशी में बराबरी का हिस्सा बनता है। इस पहल से समाज में इंसानियत की मिसाल कायम हो रही है।
कार्यक्रम के दौरान संस्थापक अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, जिला अध्यक्ष आशीष गुप्ता, महासचिव विश्व बंधु कमांडर, मनीष गुप्ता, गुड्डू सिंह यादव, अभिषेक सिंह, बृजेश कुमार, राजाराम यादव, निरंजन कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, सारस्वत सिंह समेत कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। इन सभी ने मिलकर न केवल भोजन वितरित किया, बल्कि जरूरतमंदों को आत्म-सम्मान और सुरक्षा का एहसास भी दिलाया।