गाजीपुर। समाजवादी जनता पार्टी (सजपा) के वरिष्ठ नेता और प्रदेश सचिव राम विजय सिंह यादव, यादव महासभा के प्रदेश महासचिव भरत यादव, तथा राष्ट्रीय सचिव शिक्षक सभा सपा भरत यादव ने पत्रकार छोटू यादव के निवास स्थान बघोल जंगीपुर पहुंचकर उनके बड़े पिता विंध्याचल सिंह यादव के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान सभी नेताओं ने शोकसंतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं और दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े होने का संकल्प लिया।
मदन सिंह यादव, जिला अध्यक्ष यादव महासभा, प्रधान संघ और पूर्व प्रत्याशी विधान परिषद गाजीपुर ने इस अवसर पर कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम सभी इस परिवार के साथ हैं। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस शोक कार्यक्रम में प्रदेश सचिव राम विजय सिंह यादव और प्रदेश महासचिव भरत यादव ने भी परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की।
इस शोकसभा में अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की और दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया। सभी ने मिलकर दिवंगत आत्मा को शांति की प्रार्थना की और परिवार को इस कठिन समय में सांत्वना देने का प्रयास किया।