जमानियां। विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ के उपखंड अधिकारी लोकेश कुमार लोको ने आज विजिलेंस टीम के साथ ग्राम सभा हरपुर, मतसा में एक प्रभावी मॉर्निंग रेड किया। इस दौरान पांच लोग विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए। मौके पर इन लोगों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराई गई, और सभी आरोपियों को विजिलेंस थाना रौजा में विद्युत चोरी की धाराओं में मामला दर्ज करने के लिए भेजा गया।
इसके अतिरिक्त, 18 विद्युत उपभोक्ताओं के बकाया बिल के चलते उनके कनेक्शन की लाइन पोल से डिस्कनेक्ट कर दी गई। इन उपभोक्ताओं के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं, 12 उपभोक्ताओं के मीटर घर से बाहर पाए गए और इनकी स्थिति की जांच की गई। 22 अन्य उपभोक्ताओं के यहां अन्मिटर्ड मीटरों को नए मीटर से बदल दिया गया और 5 उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन परिवर्तन कर दिया गया।
अधिशाषी अभियंता गोपीचंद भास्कर ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का बकाया 5,000 रुपये से अधिक है, वे तत्काल एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाते हुए अपना पंजीकरण कराकर बकाया बिल जमा कर दें। अन्यथा, उनके खिलाफ विद्युत चोरी और बकाया बिल पर एफआईआर दर्ज कराकर राजस्व विभाग से वसूली कराई जाएगी।
विजिलेंस टीम और चेकिंग टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में विद्युत चोरी और बकाया वसूली के प्रति कड़ी चेतावनी दी गई है। टीम में अवर अभियंता इंद्रजीत पटेल, निविदा कर्मी अनिल सिंह, रितेश सिंह, जन्नत खान और बिजिलेंस टीम के सदस्य मौके पर मौजूद थे।
विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया है कि बकाया बिल और विद्युत चोरी के मामलों में अब कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी और कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।