गाजीपुर। 06 फरवरी 2025 को जनपद गाजीपुर में चल रही वाराणसी जोन की 12वीं अन्तर्जनपदीय आर्चरी प्रतियोगिता के दूसरे दिन का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने अपनी श्रेष्ठता साबित करने के लिए भाग लिया। दिन के मुख्य अतिथियों में प्रतिसार निरीक्षक श्री उमाकान्त त्रिपाठी, महिला निरीक्षक गीता राय, उ.नि.स.पु. श्री राजेन्द्र प्रसाद, उ.नि.स.पु. श्री कपिलदेव सिंह, मु०आ० माता प्रसाद (टीम प्रशिक्षक), आरक्षी शिव कुमार सरोज, और अन्य टीम प्रशिक्षक, टीम मैनेजर, तथा निर्णायक श्री अजीत गुप्ता (NIS), रामचन्द्र (नेशनल मेडलिस्ट), विजय यादव सहित कई अन्य खिलाड़ी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। खासकर पुरुष और महिला वर्ग की 30×50 मीटर की प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
पुरुष वर्ग की 30×50 मीटर अप स्पर्धा में
प्रथम स्थान – जनपद गाजीपुर (मु०आ० माता प्रसाद, मु०आ० विपिन सिंह, आ० शिव कुमार सरोज, आ० लवकुश)
द्वितीय स्थान – भदोही (मु०आ० गिरजेश यादव, मु०आ० रमेश शर्मा, आरक्षी राजित यादव, आरक्षी रोहित गोंड़)
महिला वर्ग की 30×50 मीटर अप स्पर्धा में
प्रथम स्थान – जनपद गाजीपुर (महिला आरक्षी रुबी, आकांक्षा, गीता, दीपा)
द्वितीय स्थान – जनपद आजमगढ़ (महिला आरक्षी चमन खातुन, नीलम, अनीता, ज्योति)
पुरुष वर्ग 30×50 मीटर ओलम्पिक राउंड में
प्रथम स्थान – मु०आ० पुष्पेन्द्र (भदोही)
द्वितीय स्थान – आरक्षी राजन प्रसाद (गाजीपुर)
महिला वर्ग 30×50 मीटर ओलम्पिक राउंड में
प्रथम स्थान – म०आ० सरोज शाह (गाजीपुर)
द्वितीय स्थान – म०आ० अभिलाषा (गाजीपुर)
प्रतियोगिता के इस दूसरे दिन ने साबित कर दिया कि हमारी खेल प्रतिभा किसी से कम नहीं। जनपद गाजीपुर ने अपनी अद्वितीय टीमों के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जबकि अन्य जिलों ने भी अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष से मुकाबले को दिलचस्प बनाया। अब सबकी नजरें अगले दौर पर होंगी, जहां और भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।