गाजीपुर: थाना गहमर पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने 7 फरवरी 2025 को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिन पर 25000 रुपये का इनाम था। ये अभियुक्त "गिरोहबंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986" के तहत वांछित थे।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में:

आफताब कुरैशी (उम्र 53 वर्ष), निवासी ग्राम बारा रकबा, थाना गहमर, गाजीपुर।

गुड्डू कुरैशी उर्फ सरफराज (उम्र 21 वर्ष), निवासी बारा रकबा, थाना गहमर, गाजीपुर।

यह गिरफ्तारी बाराकला हाल्ट के पास की गई। पुलिस के अनुसार, इन दोनों अभियुक्तों पर गंभीर अपराधों का आरोप है, जिनमें गोवध, गैंगेस्टर एक्ट और पशु क्रूरता जैसे आरोप शामिल हैं। आफताब कुरैशी और गुड्डू कुरैशी दोनों पर पहले भी विभिन्न आपराधिक मामलों में आरोप लगाए गए हैं और इनकी गिरफ्तारी लंबे समय से वांछित थी।

पुलिस ने इन अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना गहमर पुलिस के प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर और उनकी टीम ने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की।

गहमर पुलिस की इस सफलता ने क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद की है।